समाज कल्याण सप्ताह के अंतिम दिन हुए कार्यक्रम:- मारवाङ अलख
बीकानेर, 7 अक्टूबर। समाज कल्याण सप्ताह के अंतिम दिवस मंगलार को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान द्वारा संचालित अपना परिवार सेवा सदन, बादनू मानसिक विमंदित एवं पुनर्वास गृह में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा थे। अध्यक्षता बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एड. जुगल किशोर व्यास ने की। अति विशिष्ट अतिथि एड.0अशोक प्रजापत, दाना राम घिंटाला, श्री त्रिलोक चंद गेधर थे।
संभागीय आयुक्त श्री मीणा ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा देव सेवा तुल्य है। इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है। यह साक्षात् नारायण का रूप हैं। उन्होंने सदन की कार्यप्रणाली को सहरानीय बताया। उन्होंने सभी आवासीय निवासित बालकों को वस्त्र प्रदान किए।
अशोक प्रजापत ने कहा विशेष योग्यजनों को अपनी दिव्यांगता को कमजोरी नहीं मानकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास ने दिव्यांग बालकों को पूर्ण क्षमता के साथ अध्ययन करने एवं विभिन्न रूचिकर गतिविधियों में सहभागिता निभाकर उन्नति के लिये प्रोत्साहित किया। संस्था अध्यक्ष रामेश्वर लाल विश्नोई ने मानसिक विमंदित एवं पुनर्वास केंद्र की गतिविधियों की जानकारी दी। अध्ययन सहित विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रेरित किया। स्वास्थ्य, रहन सहन, पोषण आदि के संबंध में चर्चा की।
कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य जन्मेजय व्यास, हाजरा बानो,अर्जुन कुमावत, सरपंच माला राम प्रजापत, भवानी जोशी, पूर्व सरपंच नवरत्न घिंटाला,आशुराम कुमावत, हरिओम खुड़िया, मांगीलाल भद्रवाल, राधे श्याम, मुकेश चौधरी, जियाउर रहमान, ममता चौधरी, नत्थूराम आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *

