http://marwaralakh.com/uploads/images/ads/adds.jpg
Breaking News

राव कांधल जी के 536 वें बलिदान दिवस पर अर्पित किए श्रद्धासुमन ।

top-news
  • 09 Dec, 2025
http://marwaralakh.com/uploads/images/ads/adds.jpg

मारवाड़ अलख, बीकानेर। 9 दिसंबर 2025 
अदम्य वीर योद्धा राव कांधल जी किसी बड़े भूभाग के स्वामी नहीं थे, लेकिन उनका साहस, शौर्य और स्वाभिमान की बात करें तो उनके जैसे पराक्रमी के कारण ही मारवाड़ के राठौड़ों का शासन कायम हो पाया था, यह भी सत्य है कि बीकानेर का शासन भी कांधल जी की देन था । राव बीकाजी की सफलता में कांधल जी के शौर्य व वीरता का ही हाथ था ।

यह उद्गार आज क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट बीकानेर द्वारा आयोजित राव कांधल जी के 536 वें बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य वक्ता के रूप में  कर्नल शिशुपाल सिंह पंवार ने व्यक्त किये ।

सुबह के प्रारंभ में अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया, और उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हम लोग समय-समय पर हमारे महापुरुषों की जयंती मना कर उन्हें नमन करते हुए हमेशा याद करते रहेंगे । 
इस अवसर पर जगमालसिंह पायली , अमर सिंह हाडला भंवर सिंह उदट,महावीर सिंह  पवार, संपत सिंह राजावत, आनंद सिंह राजवी गिरधरी सिंह भाटी, तेज सिंह मेलिया, जितेंद्र सिंह राजियासर ओंकार सिंह भाटी,विशाल सिंह राजपुरा ,धन्ने सिंह सांखला, पूनम सिंह राजवी, गिरिराज सिंह सांखू एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे । 
प्रदीप सिंह चौहान, प्रवक्ता क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट , बीकानेर ।

http://marwaralakh.com/uploads/images/ads/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *