http://marwaralakh.com/uploads/images/ads/adds.jpg
Breaking News

शहीद मेजर पूर्ण सिंह के 60 वें शहादत दिवस पर विशाल श्रद्धांजलि सभा 30 नवंबर को ।

top-news
  • 28 Nov, 2025
http://marwaralakh.com/uploads/images/ads/adds.jpg

28 नवंबर 2025, अमर शहीद मेजर पूर्ण सिंह वी आर सी (मरणोपरांत) की सातवीं पुण्यतिथि / शहादत दिवस समारोह का आयोजन दिनांक 30 नवंबर 2025 को प्रातः 9:15 बजे स्थानीय मेजर पूर्ण सिंह स्टैचू सर्किल पर गौरव सेनानी एसोसिएशन बीकाणा,सैनिक कल्याण कार्यालय, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्व सैनिक कल्याणकारी समिति बीकानेर एवं शहीद परिवार की ओर से विशाल श्रद्धांजलि सभा के रूप में आयोजित किया जाएगा ।

कार्यक्रम संयोजक कर्नल हेमसिंह शेखावत ने बताया कि इस अवसर पर सैन्य अधिकारी बीकानेर के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विशिष्ट जन, गौरव सेनानी, एनसीसी कैडेट छात्र एवं छात्राएं व शहीद मेजर पूर्ण सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीकानेर के छात्रों द्वारा उपस्थित होकर शहीद को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे ।
कर्नल मोहन सिंह धूपालिया प ने बताया कि अवसर पर शहीद मेजर पूर्ण सिंह की बटालियन 13वीं ग्रेनेडियर्स (गंगा- जैसलमेर) की टुकड़ी द्वारा अमर शहीद मेजर पूर्ण सिंह को सेरेमोनियल गार्ड ऑफ़ ऑनर प्रदान की जाएगी तथा उपस्थित जन द्वारा पुष्प चक्र, पुष्पांजलि तथा शब्दों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी । 

http://marwaralakh.com/uploads/images/ads/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *