गौ, गोचर और ओरण संरक्षण के प्रति जनजागृति का संदेश देने हेतु “गोचर ओरण बचाओ महाआंदोलन:-मारवाङ अलख
---------------------------------
मारवाङ अलख "एक दीपक गोचर ओरण के नाम" — गोपाष्टमी पर्व पर जनभावनाओं से जुड़ा प्रेरक आयोजन
गौ, गोचर और ओरण संरक्षण के प्रति जनजागृति का संदेश देने हेतु “गोचर ओरण बचाओ महाआंदोलन” के अंतर्गत
“एक दीपक गोचर ओरण के नाम” कार्यक्रम का आयोजन
दिनांक 29 अक्टूबर 2025, शाम 5:00 बजे, कर्मचारी मैदान, जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने, पब्लिक पार्क बीकानेर में किया जाएगा।
संयोजक श्री शिव गहलोत ने बताया कि गोपाष्टमी के पावन पर्व पर यह कार्यक्रम न केवल गोचर भूमि संरक्षण का प्रतीक होगा, बल्कि 1966 परम गौभक्त पूज्य करपात्र जी महाराज के नेतृत्व में गो रक्षा हेतु बलिदान हुए गौ भक्तों के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित करने का पावन अवसर भी होगा।
इस आयोजन में प्रत्येक सहभागी “एक दीपक गोचर ओरण के नाम” तथा “एक दीपक गौ भक्तों के बलिदान के नाम” अर्पित कर प्रकृति, गोवंश और परंपरा के प्रति संवेदना व संकल्प व्यक्त करेगा।
कार्यक्रम के पश्चात गौ माता की सामूहिक महाआरती संपन्न की जाएगी, जिसमें गौ माता से प्रार्थना की जाएगी कि
“प्रशासन और सरकार दोनों में ऐसी सद्बुद्धि जागे कि गोचर भूमि सदैव सुरक्षित और संरक्षित रहे।”
आज हुई बैठक में विचार प्रकट करते हुए
कैलाश सोलंकी ने कहा — “यह दीपदान केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि यह हमारी आत्मा की पुकार है, कि अब गोचर ओरण के हर अंश को बचाने का समय आ गया है।”
बंसीलाल तंवर ने कहा “यह आयोजन दीपावली के बाद हमारे आंदोलन का शंखनाद है। अब यह संघर्ष केवल निवेदन नहीं, संकल्प का स्वरूप ले चुका है — या तो गोचर बचेगा, या हम आख़िरी दीप तक लड़ेंगे।”
बैठक में निर्मल कुमार शर्मा, प्रेम सिंह घूमन्दा, सूरज प्रकाश राव, मनोज कुमार सेवक, योगेश गहलोत, हरीश गहलोत,नरसिंहदास मिमानी,उमाशंकर सोलंकी, मुकेश जोशी, राजकुमार राजपुरोहित, यशवीर चौधरी, धर्मेन्द्र सारस्वत, महिपाल सिंह, सुनील व्यास, चतरसिंह राजपुरोहित आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।
प्रेषक :
शिव गहलोत
संयोजक
गोचर ओरण बचाओ महाआंदोलन
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *

