पांच दिन से लगातार परेशान मोहल्ल वासी का गुने,बहरे प्रशासन को प्रार्थना पत्र:-मारवाङ अलख
श्रीमान
बीकानेर जिला कलेक्टर महोदय
स्थान - जिला कलेक्टर कार्यालय बीकानेर
महोदय
आपसे नर्व निवेदन है कि हमारे मोहल्ले में जो सिविर लाइन का कार्य चल रहा है उनका कोई भी सिस्टम तरीके से कार्य नहीं हो रहा है कार्य कर रहे कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से पानी की पाइप लाइन टुट गई और उन्होंने उसे उस समय ठीक ना करके उसे मिट्टी डाल दबा दिया जिससे पानी का बहाव घरों के निचे की और हुआ और घरों के निचे की मिट्टी सरकने से घरों मे भारी नुकसान हुआ है और उनके कार्य प्रणाली से ऐसा मालूम होता है जैसे की वह कंपनी गैर जिम्मेदाराना कार्य कर रही है उसकी वजह से पूरी गली बंद पड़ी है और कंपनी के कार्य करने के कारण हमारे घरों के निचे निव की मिट्टी खसक चुकीं हे और घरों के निचे पानी आ चुका है और हमारे घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और घर गिर सकते हैं माननीय हम आपसे निवेदन करते हैं कि जल्द से जल्द आप उस जगह का मौका मुहाना करें और हमारे घर पर जो दरारें व घरों को जो भारी नुकसान हुआ है उनका उसे कंपनी के द्वारा मुआवजा दिला कर हमें सुरक्षित बचाए क्योंकि अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो उसका सीधा-सीधा जिम्मेदार वह कंपनी तथा प्रशासन रहेगा अतः आपसे निवेदन है कि जल्द से जल्द उस कार्य का जायजा लिया जाए और हमें सुरक्षित तरीके से बचाया जाए।
धन्यवाद
ज्ञान चन्द सोनी
9610007689
वार्ड :- 80
स्थान :- मुडिया मालियों का मौहला जैन पाठ साला के पिछे नया कुवा सिटी कोतवाली बीकानेर
दिनांक :- 8-12-2025
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *

